आज हम जानेंगे कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye, आज हम ऐसी इनकम ऑपर्च्युनिटी की बात करने जा रहे है, जिससे एक 13 साल का बच्चा भी लाखों कमा सकता है और 40 साल का आदमी भी, दुनिया में ऐसे बच्चे भी है जो 13,14 साल की उमर से ही लाखों रुपए कमा रहे हैं,
बहुत सरे लोगो के मन मैं के सारे सवाल आते है जैसे की blogging kaise kare, फ्री में पैसे कैसे कमाए, गूगल ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए, आदि
दुनियां मे ही नही बल्कि हमारे भारत में भी कुछ बच्चे छोटी उमर से ही लाखों कमा रहे है, और उन बच्चो ने पढ़ाई के साथ साथ ये सब किया। दिन में सिर्फ थोड़ा समय काम करके घर बैठे ही। हम इस आर्टिकल मैं पूरी तरह से समझेंगे ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है वो भी कई तरीकों से। चलिए बिना समय गंवाए आगे बढ़ते है की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं। तोह चलिए शुरू करते हैं। चलिए जानते हैं कि Blogging se Paise Kaise Kamaye 2023 में।
Table of Contents
आज मैं आपको बताऊंगा की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं, साथ ही यह भी जानेंगे के ब्लॉग से सिर्फ एक तरीके से ही नही बल्कि कई तरीकों से ब्लॉग से लाखों रुपए कमाए जा सकते है।
Blogging ब्लागिंग से लाखों रुपए कमाने से पहले हमे यह जानना जरुरी है की ब्लॉग Blog कैसे बनाते है, तोह सबसे पहले हम यह जानेंगे की Blog कैसे बनाते हैं। यह सबसे महत्वपूर्ण और जरुरी बाते हैं जो आपको पता होनी चाहिए। चलिए जानते हैं Blog कैसे बनाते हैं and Online Paise Kaise Kamaye
Blog कैसे बनाते हैं।
Blog ka Topic (टॉपिक)
चुनिए (STEP 1)
सबसे पहले आप ब्लॉग का टॉपिक चुनिए जिसपे आप ब्लॉग बनाना चाहते है, आपका Interest किसमे है। यह भी आप चुन सकते है।ब्लाग टॉपिक कैसे चुनें।
जैसे यह कुछ टॉपिक है।
1 Technology (टेक्नोलॉजी) – Mobile, Laptop, Watches, etc.
2 Cooking (कुकिंग) – Recipe, Drinks, Coffee, etc.
3 Mobile (मोबाइल) – Smartphone, Gaming Phone, Camera Phone, etc.
Blogging Platform चुनिए (STEP 2)
आप कोई एक स्थान चुनिए जिसपे आप Blog (ब्लॉग) बनाएंगे, जैसे गूगल का BLOG(ब्लॉगर) हो गया और WORDPRESS, WordPress हालाकि Free नहीं है, आपको कुछ पैसे लगाने पड़ेंगे और HOSTING भी खरीदना पड़ेगा। HOSTING क्या होता है, आप Blog (ब्लॉग) पे बना सकते है यह GOOGLE का फ्री Tool (यंत्र) है।
Blogging Platform
- Blogger On Google
- WordPress

Blog ke liye Domain Name खरीदना। (STEP 3)
उसके बाद आपको एक डोमेन लेना पड़ेगा यह बात आपको कोई नही बताता है, की ब्लॉग के लिए आपको एक Domain Name (डोमेन नाम) भी लेना पड़ेगा। 🥺DOMAIN KYA होता है Domain investing se कैसे पैसे कमाए ।
आपको अच्छा सा नाम सोचिए, जैसे अगर आपका Blog (ब्लॉग) मोबाइल के बारे में है तो आप कुछ इस नाम रख सकते है जैसे की mobile .com, Best-Mobile .com, etc. जैसे हर कंपनी का नाम होता है वैसे ही आपका Domain (डोमेन) नाम होगा। यह सब करने के बाद -आपका ब्लॉग तैयार है आपको सिर्फ आर्टिकल लिखने है।

Blog में Article के लिए Keyword खोजना। (STEP 4)
आर्टिकल के लिए Keyword, Blog के लिए आपको कीवर्ड खोजना पड़ेगा, keyword क्या होता है । यहां मैं आपको बताना चाहूंगा की पैसे कमाने से पहले यह आपको जरुरी जानना पड़ेगा, की Keyword (कीवर्ड) से ही आपको ब्लॉग की एक पहचान बनती है आप का keyword और Articles अच्छा होगा तो ज्यादा लोग आर्टिकल को पड़ेंगे और अगर ज्यादा लोग पढ़ेंगे तो एडसेंस से पैसा भी ज्यादा मिलेगा।
Article लिखना। (STEP 5)
फिर आता है अंत में आर्टिकल इसकी पूरी जानकारी के लिए यह Article (आर्टिकल) पढ़े, आर्टिकल कैसे बनाए या लिखें, आपको आर्टिकल मैं उस Product (प्रोडक्ट), Service (सर्विस), आदि के बारे मैं Information बताना होता है।
ब्लॉग का SEO करना (STEP 6)
अंत में एक बात जो Blogging ब्लागिंग में सबसे जरुरी है वो है SEO करना पड़ेगा, यह🥺 SEO kya hota hai,
यह मेने आपको तरीका बताया की कैसे ब्लॉग बनता है।

अंत
जो मुख्य बात है की Blogging se Paise Kaise Kamaye 2023, जब आप उपर बताई गई सारी बाते ध्यान से पढ़ लेंगे तो आपको ब्लॉग से पैसा कमाने से कोई नही रोक सकता, इसमें आप हजारों से शुरू कर के बोहोत पैसा कमा सकते है जो आप ने सोचा भी नही था उतना पैसा देता है ब्लॉग।
अगर आपको यह आर्टिकल समझ नही आया तोह आप हमारे YouTube की वीडियो देख कर समझ सकते है। YouTube se पैसे कैसे कमाए।
Ads Exchange Se Paise Kaise Kamaye
हालांकि, इंटरनेट पर वेबसाइटों को पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन एक सुविधा है विज्ञापन एक्सचेंज। विज्ञापन एक्सचेंज वेबसाइट विज्ञापनदाताओं और वेबसाइट ओपरेटरों के बीच में विज्ञापन वित्तीय विवरणों को व्यवस्थित करने के लिए एक वेबसाइट होती है। वेबसाइट ओपरेटर अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाते हैं, जो विज्ञापनदाताओं द्वारा प्रदान किए जाने वाले विज्ञापनों से मिलते हैं। विज्ञापनदाता विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे देते हैं, जो वेबसाइट ओपरेटर को पैसे कमाने के लिए मिलते हैं।
Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye
Google Analytics एक वेब विश्लेषण उपकरण है, जो वेबसाइट विज्ञापन के प्रदर्शन और उनके उपयोगकर्ताओं के संबंध में डेटा प्रदान करता है। इससे वेबसाइट विज्ञापन को अधिक उत्कृष्टता प्रदान की जा सकती है, जो वेबसाइट के विज्ञापन प्रतिनिधियों और मार्केटिंग विभागों को अधिक विपणि और नए उपयोगकर्ताओं के प्राप्त करने में मदद करता है।
आप Google Analytics का उपयोग करके अपने वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकट करके पैसे कमा सकते हैं। वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने से, उन्हें क्लिक करने वाले उपयोगकर्ताओं से पैसे कमाए जा सकते हैं।
Blogging Meaning in Hindi ब्लॉग क्या होता है।
जैसे कुछ लोग इक्कठा बैठे होते है, चाहे वो पार्टी में हो, चाहे पार्क में बैठे हो, कही भी लोग इक्कठा हो के बाते करते है, एक दूसरे को समझते है, ज्ञान की बाते करते है,
एक उदहारण से समझते है –
एक ग्रुप में 9 लोग है 1 व्यक्ति ने कहा की मुझे यह दिक्कत है तो एक व्यक्ति कहता है की यह चीज या नुस्खा कर लो इससे ठीक हो जाएगा अगर यह नुस्खा वो व्यक्ति एक Blogमैं लिख दे तो उसे Blogging (ब्लागिंग) का नाम दिया जाना है। इससे ही Blogging ब्लागिंग कहते है।
Kuch FAQ
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
यानि ब्लॉगिंग में 1000 व्यूज के 300 रूपये से लेकर 800 रूपए मिलते है. याद रखें कमाई केवल ब्लॉग पर आये विसिटर के द्वारा विज्ञापन पर क्लिक करने पर मिलते है. हम आपको स्प्ष्ट कर देते हैं कि इस ब्लॉगिंग field या किसी भी online digital मार्केटिंग में पैसे कमाने की कोई लिमिट ही नही है बस आपकी मेहनत और skill पर डिपेंड करता है.
ब्लॉग से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
Blog से फ्री में पैसे कमाए जा सकते है, और लोग घर बैठें बीना पैसा खर्च किए ब्लॉगर से पैसे कमा रहे हैं।
₹ 1000 रोज कैसे कमाए?
Google Adsense का इस्तेमाल करके हर रोज 1000 रुपये कमाएँ जा सकते हैं। आप ऐडसेंस का अप्रूवल ले के बिना कोई पैसा इन्वेस्ट किए भी रोजाना 1000 रुपये कमा सकते हैं। Google AdSense द्वारा ब्लॉग स्वीकार होने के बाद आप रोज का 1000 हज़र रुपए तो क्या इसे ज्यादा भी कमा सकते है।
ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
ब्लॉग से वैसे तो पैसे कमाने का कोई लिमिट नही है लेकिन ब्लॉग से पैसे जो मिलते हैं वो डॉलर के हिसाब से मिलता है, और यह सब पैसे Google AdSense देती है। जो कि कम से कम $100 (डॉलर) मिलते हैं।