दुनियां में सबसे ज्यादा प्रचलित, भरोसेमंद और कई लोगों का कमाई का जरिया है Google Adsense आज हम Google AdSense के बारे में जानने वाले हैं की बाकी लोगों की तरह हम भी घर बैठे आसानी से Google AdSense से पैसे कैसे कमाएं, आपका यह प्रश्न (Google Adsense se paise kaise kamaye 2023) बिल्कुल सही है। लेकिन इससे पहले हम यह जानेंगे की Google AdSense क्या होता है, और आप भी गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमा सकते हैं।
Table of Contents
Google Adsense Meaning in Hindi

Google AdSense (Google) की ऐसी सर्विस है, जिससे Google, एक Ad Network बनाता है, यानी आप YouTube पर जितने भी वीडियो देखते हैं, या आप किसी का Blog पढ़ते हैं, तो उसमे आप जो Ad देखते हैं यह सब एड्स गूगल एडसेंस की वजह से आपको देखने को मिलता है, इस Ads को दिखाने के बदले में Google उन YouTubers)को और (Bloggers) को कुछ पैसे उनके Google AdSense के अकाउंट में भेज देता है।
Google AdSense कब बनाना चाहिए?
दोस्तो जहां तक बात है Google AdSense की तोह यह इतना आसान नहीं है, आपके पास कोई YouTube चैनल होना चाहिए जिसपे आप YouTube वीडियो बनाते हो, या आपके पास कोई वेबसाइट या कोई Blog (Blog kese banaye) Blog se Paise Kaise Kamaye 2023 होना चाहिए, या कोई आपके द्वारा बनाई गई एप जिसपे आप Google AdSense का एड लगा सके।
हमारा मेन सवाल – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, अब हम आते हैं मुद्दे की बात पर, हम कैसे एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तो अगर आप एडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कुछ आनलाइन काम शुरु करना होगा जिससे आप Google adsense से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप दो आसन कामों में से कोई एक काम शुरु कर सकते हैं, जैसे आप एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है, या फिर आप एक Blog शुरू कर सकते हैं।
अगर आपके एडसेंस से पैसे कमाने हैं तोह आप सबसे आसान तरीका अपना सकते हैं, बहुत सारे लोग यह आसान काम करके लाखों कमा रहे हैं। वो सबसे आसान और अच्छा काम है वो है YouTube। जी दोस्तो, आप YouTube की मदद से घर बैठे आसानी से वीडियो डाल कर लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं इससे आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन एक बात ध्यान रखे, आपको उन Google की सारी शर्तो को पुरा करना होगा और उनके नियम एवम शर्तो का पालन करना होगा तभी आप मोटा पैसा छाप सकते है। YouTube और Blogger के लिए Google की शर्ते नीचे दिए अनुसार पढ़े।
YouTube से पैसे कमाने के लिए Google Adsense की शर्त
अगर आपने मन बना लिया है की आप YouTube पे से एडसेंस लगा के पैसे कमाएंगे तो आपको एडसेंस लगाने या जोड़ने के लिए आपके YouTube पर 1,000 (1k)हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए और साथ ही साथ 4,000 घंटे का वॉच टाइम Watch Time भी पूरा होना चाहिए।
YouTube पे Google AdSense कैसे मिलेगा।
इसके लिए आपको अपने यूटयूब चैनल पर रोजाना वीडियो बनाना पड़ेगा। एडसेंस के लिए 1,000 (1-हज़ार) Subscriber होने चाहिए और 4 हजार घंटे का watch time होना चाहिए।
Blog से पैसे कमाने के लिए Google Adsense की शर्ते
अगर आप YouTube न कर के Blog ब्लॉग के जरिए पैसे कमाना चाहते है तोह आप बिलकुल सही है। अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप blogging कर सकते है, जिसमे आपको Article लिखना होता है, फिर जब आप अपने Blog पर कई सारे Article लिख लेते हैं
भाव कई post डाल देते है तब आप अपने Blog को Google AdSense के लिए google को भेज सकते है, गूगल Adsense की टीम आपके ब्लॉग पर अपनी शर्ते match करेगी फिर उसके बाद आपके Blog को Adsense approval मिल जाएगा यानी आप अब google Adsense से पैसे कमा सकते हैं।
Google AdSense मिलने के बाद ।
AdSense Approval मिलने के बाद पैसे खाते में कैसे आयेंगे, दोस्तो पैसे मिलने से पहले Google आपको एक pin भेजेगा आपके घर के पते पे जिससे Google को यह पता लग जाय कि आप ही वही व्यक्ति हैं जिसको पैसे मिले चाहिए, Pin आने के बाद आपको Google AdSense Pin को verify करना होता है, फिर जा के आपको पैसे आने शुरु हो जाते है, यह Google AdSense Pin सभी चाहे वो YouTube पे वीडियो डालता है या blogging करता है सभी को भेजता है verification के लिए।
महत्त्वपूर्ण जानकारी:
ध्यान रहे की आप जो भी काम शुरू करने वाले हैं या शुरू कर चुके है, आप किसी की वीडियो कॉपी करके नही डालेंगे, अगर Blog पे आर्टिकल बना रहे है तो किसी Blog से copy-paste नही करेंगे आप अपनी बनाई विडियो और पोस्ट डालेंगे। जिससे आपको adsense का approval लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आप आसानी से पैसा कमा सकेंगे।
Google AdSense से पैसे कमाना इतना आसन नही है। अगर आप एडसेंस approval ले लेते हैं तो आप उनके शर्तो को मानते हुए बहुत पैसे कमा सकते हैं। में अगर आसन भाषा में बताऊं तो (पैसा भी खूब है, और आसान भी नहीं है) Google AdSense के लिए आपको कुछ काम शुरू करना होगा तभी जाकर आप Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं।
धन्यवाद।
आपका दिन शुभ हो।🙏