Meesho Se Paise Kaise Kamaye 2023
कैसे हो दोस्तो,
आपको Meesho एप के बारे में तोह पता ही होगा और अपने Meesho से पैसे कमाने के बारे में भी सोचा होगा।
क्या आप भी यह जानना चाहते है, और आपके मन में यह सवाल तो पक्का आया होगा की Meesho se paise kaise kamaye) तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है, हम आपको यह पूरी जानकारी देंगे की आप meesho से पैसे कैसे कमा सकते है।
Table of Contents
तो चलिए हम बताते हैं आपको ।क्या आपको पता है की Meesho App से आप घर बैठें आसान से रोज के 1से 3हज़ार तक कमा सकते है, अगर अपने यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ा और समझा ।क्युकी आज हम आपको 100 प्रतिशत अच्छा ज्ञान दूंगा, और पूरा समझाऊंगा, जिससे आप पहले दिन से ही meesho से पैसे कमाना शूरू कर देंगे।
वो भी अपने मोबाइल फोन के साथ जिसपे आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं।चलिए हम आगे पढ़ते है, दोस्तो Meesho से पैसा कमाना बोहोत आसान है, कई लोग कमा भी रहे है और कई लोग शुरू करना चाहते है। आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकेंगे ।

1. पहले हम बात करेंगे की meesho से पैसे कमाते कैसे हैं
हम आप को बता दे की आज की तारिक मैं 100 मे से 80-85 लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है। और इसमें लोगो को ऑफर और डील्स के बारे में जानना होता है, ताकि वे शॉपिंग कर सके। और meesho पे ऐसे product भी उपलब्ध है जिनका मूल्य 5रूपए से लेकर 500 रूपये तक है इन मूल्य के अंदर न जाने लाखो प्रॉडक्ट उपलब्ध है। जैसे की 200 रूपये में जूते मिल गए। जानने वाली बात यह है की सस्ते दाम में अच्छा product मिल जाता है।
2. अब बात करते है की Meesho काम कैसे करता है
जैसे मान लीजिए meesho पर एक Product है जिसका मूल्य है 150 और आपने वही 150 वाले product को 180 रेट लगा के बेच देते है तो आपको जो फायदा होगा वो 30 रुपए का होगा।
3. कितना कमा सकते है हम Meesho से
जैसे अपने उदाहरण पढ़ ही ली होगी अगर आप 4,5 Product उठा ले और सभी product में से आप 20जेड30 रूपये कमा रहे है दिन का, अगर अपने रोज के 5 Product बेच दिए और 30 रूपये एक product पर मिला तो अपने 5×30 = 150 रूपये रोज का कमा लिए
यानी अपने 4500 रुपए महीने का कमाया।अभी रुकिए, यह सिर्फ अपने रोज का 1घण्टे काम किया और काम से कम ही product को बेचा। दिन में 5 Product बेचना कोई मुशीकिल काम भी है।मान लीजिए की आपका एक प्रॉडक्ट बोहोत बिकने लगा meesho एप से और आपने रेट भी अलग कर दिया है तो आपकी कमाई और बढ़ जाएगी।
4. Meesho App se paise kamaye refer करके
जी दोस्तो आप इसके साथ साथ meesho को रेफर Earn करके कमा सकते है। एप किसी दूसरे को अपने meesho एप रेफर कर सकते और उससे आपको पैसे मिलेंगे रेफर करने के।मान लीजिए आप रोज का एक रेफर करते है, सिर्फ ऐप को रेफर करते हो
तो आपको अलग से पैसा मिलता है।अगर आप किसी deals को रेफर करते हो तो, अपके लिंक पर जाके कोई वो Product खरीदता है तो आपको 25 प्रतिशत मिलता है। मान लीजिए 200रूपयऐ मूल्य है तो आपको 50 रूपये मिलेंगे। इसे कहते है रेफर एंड earn.और वो व्यक्ति जितनी बार भी समान खरीदेगा आपको उस समान का 25 प्रतिशत मिलता रहेगा।
5. Meesho App पर स्पिन ऑप्शन।
आपको हर रेफर के बात स्पिन का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप स्पिन करेंगे तो आपको यह से भी कैश और पैसे मिलेंगे यह भी एक अच्छा ऑप्शन है पैसे कमाने का।
6. Meesho Credit से भी पैसे कमाए।
जी दोस्तो मीशो क्रेडिट से भी आप पैसे कमा सकते है को अपके खाते में कुछ पैसे मिलते है, बाकी आपको एप चलाने के बाद ही पता लगेगा।अब बात करते है हमारा मेन सवाल जिसपे हम अब बात करेंगे। यानी meesho aap se paise kaise kamaye।

देखिए दोस्तो, Meesho से में वो तरीका बताने जा रहा हु जिससे की लोग महीनो के 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कमा रहे है, जिनमे से ज्यादा तर महिलाए शामिल है। अगर हम बात करे की हम प्रॉडक्ट को शेयर कहा करना है और सेल्स को कैसे बढ़ाना है।
सबसे पहले आप Meesho पे जाए और कोई एक प्रॉडक्ट उठाए याद रहे की Product सस्ता हो और अच्छा हो। फिर आपने प्रोडक्ट पर क्लिक करना है । आपको wishlist ke साथ एक बटन मिलेगा शेयर का, फिर आपको वहा पूछा जाएगा की आप इस product को रीसेल करना चाहते हो अपने वाला क्लिक कर देना है।फिर आपने फिर आपने इमेज और Discription पर क्लिक करके send कर देना है।
अगर कोई प्रॉडक्ट खरीदना चाहता है तो आप उसका एड्रेस मांग के buy now पे जा के प्रॉडक्ट पर ऑप्शन आयेगी की आप किसी को बेचना चाहते हो।
फिर आप अपना प्रॉफिट add करके प्रॉडक्ट डिलीवर कर सकते है और मीशों कंपनी आपका प्रॉफिट आपके खाते में डाल देगी।